नए छात्र/छात्राएं इस फॉर्म के साथ अपने Documents Scan करके upload करें.
College से verification होने के पश्चात message प्राप्त होने पर अपने registration का status चैक करें.
आवेदन करते समय यदि उपरोक्त Documents में से कोई Document उपलब्ध नहीं हो तो आवेदक उसके स्थान पर अपने हस्ताक्षर युक्त एक प्रार्थना पत्र कॉलेज प्राचार्य के नाम Scan करके Upload जरूर करें जिसमें बकाया Documents प्राप्त होते ही कॉलेज में प्रस्तुत किए जाने संबन्धित स्वीकृति हेतु प्रार्थना की गई हो।
निर्देश :-
1. फॉर्म भरने से पूर्व अपना सारा विवरण पहले से तैयार रखें।
2. फॉर्म भरने से पूर्व अपना फोटो स्कैन करके रखें। फोटो 500KB से कम की होनी चाहिए।
3. फॉर्म भरने से पूर्व अपने हस्ताक्षर स्कैन करके रखें। हस्ताक्षर फोटो 100KB से कम की होनी चाहिए।
4. फॉर्म भरने की समय सीमा 20 मिनट है। इससे अधिक समय लगाने पर फॉर्म पुनः भरना होगा।
5. फॉर्म पूरा भर जाने के पश्चात एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
6. अधिक जानकारी के लिए कॉलेज में संपर्क करें।